लखनऊ सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में बुधवार को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड (जमशेदपुर बंगाल और गुजरात) में छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ।यह कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंज्यूमर साइक्लिकल कंपनियों में से एक है। कंपनी के एचआर डिप्टी मैनेजर शिवेंद्र सिंह ने कहा है कि स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो ऑटोमोटिव वाहनों में उपयोग किए जाने वाले स्टील व्हील रिम्स और एलॉय व्हील रिम्स के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के उत्पादों में स्टील व्हील और एलॉय व्हील शामिल हैं। स्टील व्हील श्रेणी के अंतर्गत इसके उत्पादों में ट्यूबलेस, मल्टी-पीस, हाई वेंट व्हील, सेमी-फुल फेस और वेट-ऑप्टिमाइज़्ड (फ्लो फ़ॉर्म) शामिल हैं। कंपनी मुख्य रूप से भारत में काम करती है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी उपस्थिति है। कंपनी के पास दप्पर (पंजाब), ओरागदम (तमिलनाडु), जमशेदपुर (झारखंड), मेहसाणा (गुजरात) और सरायकेला (झारखंड) में विनिर्माण सुविधाएँ हैं।शिवेंद्र ने बताया है संस्थान के 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें करीब 18 छात्र-छात्राओं का सेलेक्शन साक्षात्कार के माध्यम से हमने किया है। संस्थान के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने बताया कि कंपनी ने मुख्य रूप से डिप्लोमा वाले छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार चयनित किया।इसके लिए हमने बहुत ज्यादा तैयारी नहीं की थी, क्योंकि हमारे पास समय बहुत कम था. कम समय में जितनी कोशिश हो पाई उतनी हमने की। रोहित सिंह ने मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यही सूचना देना चाहता हूं कि सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट संस्था से जो भी स्टूडेंट पढ़कर निकलते हैं, वह अच्छी जगह ही जाते हैं. ऐसे में थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होती है, प्लेसमेंट के लिए जब भी कोई कंपनी आए तो उसमें जरूर भाग लें,जिस तरह से आप परीक्षा में बैठते हैं. उसी तरह से आप प्लेसमेंट परीक्षा में भी बैठें, उन्होंने बताया कि विकास मौर्य विपिन वर्मा, सत्यम कुमार, अनुराग अवस्थी, आशुतोष कुमार वर्मा, मयंक वर्मा ,अमरेश कुमार, शिवम यादव, शिवम राठौड़, प्राची श्रीवास्तव, ज्योति, नीरज सिंह बोरा, सचिन यादव, विकास पटेल, अभिषेक कुमार, शशिकांत कुमार ,संदीप सैनी, विनय कुमार का सेलेक्शन हो गया है।
चयनित छात्रों को सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ के चेयरमैन सुनील सिंह ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।