लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि उनकी पार्टी नए पारित तीन दांडिक कानूनों के खिलाफ परसों 03 जुलाई 2024 (बुधवार) को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी।
उन्होंने कहा कि जो तीन नए कानून लाए गए हैं, उन्हे देखने से स्पष्ट है कि उनका उद्देश्य भारत की न्याय व्यवस्था को सुधारना नहीं बल्कि अपने राजनीतिक एजेंडा को पूरा करना तथा लोगों के अभिव्यक्त की आजादी को कम करना है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन कानून में कहीं ऐसी कोई बात नहीं दिखती जिससे न्याय की प्रक्रिया तीव्र हो बल्कि अपने विरोधियों को फंसाने का स्कोप अधिक दिखता है,अतः उनकी पार्टी 3 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी।