सुल्तानपुर-शासन स्तर से हुई बिजली घोटाले में कार्यवाहीं से जहां प्रदेश भर के विद्युत महकमे के कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं सुल्तानपुर में भी इसकी बानगी देखने को मिल रही है। कई वितरण खण्ड के कर्मचारी और अधिकारी तो भेंट चढ़े,लेकिन उन्हीं के कार्यालयों में तैनात कई भ्रष्टाचार करने वाले बाबू अपने को साफ सुथरा और ईमानदार बता रहें हैं,जिस पर प्रबंधन की टेढ़ी निगाह जमी है।
जानकारों कि मानें तो भ्रष्टाचार में निलंबित ना हुए कर्मचारियों के कार्यकाल की हो,अगर ठीक तरह से जांच हुई तो तो करोड़ों रुपए के घोटालों का जिन्न बाहर निकल सकता है,जिसे देख आप लोग भी देखकर हैरान हो जाएंगे।
आखिर प्रबंधन कुम्भ कर्ण की नींद से कब जागेगा आखिर कब होगी,बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही।
वहीं सूत्र बताते है कि विद्युत वितरण खण्ड प्रथम,लंभुआ,बल्दीराय,जयसिंहपुर में अभी भी बचे है बड़े भ्रष्टाचारी बाबू और अधिकारी।जिन पर नही हो रही है कोई बड़ी कार्यवाही।आखिर कौन सी है बाबू और अधिकारी के पास जादू की छड़ी।जिसे देखकर बड़े बड़े अधिकारी भी मौन हो जातें हैं।