मोहनलालगंज लखनऊ। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट कैम्प का आयोजन किया गया। विकास खण्ड मोहनलालगंज सभागार में खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार यादव एवं एडीओ आईएसबी भूपेन्द्र रस्तोगी के संयुक्त अध्यक्षता में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन तथा लखपति दीदी बनाने हेतु बैंक ऑफ़ इंडिया नगराम, मोहनलालगंज, सिसेंडी, करोरा, खुजौली, द्वारा कुल 27 स्वयं सहायता समूह के सीसीएल डॉक्यूमेंटेशन फर्स्ट, सेकंड तथा थर्ड डोज के लिए कराए गए।
जिसमें उपस्थित बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी डायरेक्टर देशराज गौतम द्वारा आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा किस प्रकार से समूह की महिलाएं अपने रोजगार सृजन के लिए प्रशिक्षणों के माध्यम से अपने तथा अपने परिवार की आजीविका संवर्धन हेतु कार्य किए जाए जिससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। बैंक ऑफ़ इंडिया जोनल मैनेजर एन के दास द्वारा समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के बारे में गहनतापूर्वक जानकारी दी गई। बैंक ऑफ़ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष पाठक द्वारा महिलाओं को सीसीएल से किस प्रकार अपनी सामूहिक तथा व्यक्तिगत कौशल के आधार पर आय को बढ़ाया जा सके। यह भी बताया कि महिलाओं को आवश्यकता के अनुसार धनराशि निकालकर उपयोग करें और निकाली गई धनराशि समय वापस करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आजीविका गतिविधि करने लिए यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। सीसीएल से घबराने की आवश्यकता नहीं है। केवल उसका सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए।
स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं हो रही सशक्त
मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत कुबहरा से मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह की संतोष दीदी द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर फर्नीचर की दुकान, ग्राम पंचायत करोरा के खुशी महिला स्वयं सहायता समूह की मालती दीदी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान तथा ब्यूटी पार्लर की दुकान, ग्राम पंचायत धनवासांड के शंकर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह से बबलू चौरसिया व गीता देवी द्वारा भैंस पालन का कार्य, ग्राम पंचायत भसांड के सती महिला स्वयं सहायता समूह से मोहिनी मिश्रा व सोनी मिश्रा द्वारा दुग्ध उत्पादन के कार्य से जुड़कर बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियां को स्वयं के द्वारा सक्रिय रूप से कार्य करते हुए आज नहीं ऊंचाइयों पर आ गई हैं। इसको स्वयं मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी को उपरोक्त दीदीयों द्वारा सहर्ष प्रस्तुत किया गया।
जिसमें उपस्थित सभी मंचासीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सराहा गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिसमें बैंक ऑफ़ इंडिया से जोनल मैनेजर एन के दास, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक मनीष पाठक, बैंक ऑफ़ इंडिया-आरसेटी डायरेक्ट देशराज गौतम, अग्रणी जिला प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) राजेश कुमार, समस्त बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक तथा ब्लॉक मिशन प्रबंधक शिव प्रसाद राजपूत, अभिषेक मिश्र, श्रीमती सुषमा सिंह एवं समस्त बैंक ऑफ इंडिया बैंकसखी व कैडर उपस्थित रहे।