आजमगढ़ के एयरपोर्ट में सॉर्ट सर्किट से लगी आग

Exclusive उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़।। जनपद के मंदुरी एयरपोर्ट पर आज की सुबह अचानक शार्ट-सर्किट से कंट्रोल रूम के ठीक बगल स्थित एक टॉवर में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट में अफरा तफरी बच गई।

हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीँ एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अभी इसकी छानबीन की जा रही है।

 आपको बताते चले कि अभी कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था। इसके बाद यहां से 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू हो गई। वर्तमान में यहां से सप्ताह में दो दिन उड़ान हो रही है। शनिवार को एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम के बगल स्थित एक टॉवर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने जब भीषण रूप धारण कर लिया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है। अभी इससे हुए नुकसान की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *