आजमगढ़ में फिर एक बार निरहुआ की जीत हुई पक्की ।।

Politics उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में फिर एक बार निरहुआ की जीत दिख रही हैं पक्की ।।

धर्मेंद्र यादव के आजमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर निरहुआ ने दिया बड़ा बयान।

डेढ़ साल के काम को देख कर यहाँ की जनता सपा को कर देगी सफा।

इस बार जनता का मिलेगा भरपूर समर्थन

आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव के बाद फिर एक बार दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत पक्की दिख रही है दिनेश लाल निरहुआ से कुछ मीडिया कर्मियों ने जब बात किया तो निरहुआ ने बताया कि आजमगढ़ की जनता ने हमें डेढ़ साल का समय दिया था और हमने डेढ़ साल में जो बन पड़ा करके दिखाया जो सड़के 20 सालों से नहीं बनी थी उन सड़कों को हमने चमचमाता हुआ बनाया हवाई अड्डे से उड़ान शुरू कराई विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो गया और भी तमाम काम किए गए किये गये सभी वादे हमने समय पर पूरा किया गया।।वहीं अब आज़मगढ़ जनता ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो उनके बीच में रहे सुख-दुख में साथ रहे तो हम निरंतर जनता के बीच में रहे हैं और जनता के सुख दुख में खड़े रहे हैं आजमगढ़ की जनता ऐसा ही प्रति दी जाती है जो जनता के बीच में रहकर काम करें जनता उससे मिल सके और अपने कष्ट को बता सके और प्रतिनिधि उनके समस्याओं का निराकरण कर सके समस्याओं का निराकरण कर सके अखिलेश यादव वाई एम फैक्टर पर काम करते हैं, तो हम भी Y M फैक्टर पर काम करते हैं लेकिन हमारा Y,M ,फैक्टर मोदी योगी है जो उनके वाई एम फैक्टर पर थोड़ा भारी पड़ता है इसलिए हमारी जीत सुनिश्चित है मीडिया से बात करते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि इस बार हम जनता से अनुरोध करेंगे कि हमें 5 साल का और समय दे ताकि हम आजमगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान भैरव बाबा कॉरिडोर का निर्माण हो सके,आजमगढ़ के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय बनवा जा सके और आजमगढ़ महा योजना के साथ-साथ तमसा रिवर फ्रंट का भी निर्माण करवा सके तमाम बचे हुए काम हमें पूरा करना है और जनता के बीच में रहकर हम इन कामों को पूरा करना चाहते हैं इसलिए हम आजमगढ़ की जनता से अपील करेंगे कि एक बार फिर से हमें 5 साल का समय दें जिससे हम आजमगढ़ की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा कर सके और बचे हुए कामों को पूरा कर सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *