16 फरवरी को भारत बंद में शामिल होंगे, ग्रामीण खेत मजदूर यूनियन

Politics उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव का0 बृजलाल भारती ने लखनऊ कार्यालय में संपन्न हुई राज्य कमेटी बैठक के निर्णय बताते हुए कहा कि 16 फरवरी को मजदूर किसान एकता मजबूत करते हुए खेत मजदूर यूनियन ग्रामीण बंद में शामिल होगी। यह ग्रामीण बंद और औद्योगिक हड़ताल का नारा संयुक्त किसान मोर्चा व कई मजदूर संगठनों ने संयुक्त रुप से दिया है। खेत मजदूर यूनियन इस आंदोलन के माध्यम से मनरेगा में साल में दो सौ दिन रोजगार व मजदूरी की दर ६०० रुपये घोषित करने, प्रत्येक भूमिहीन खेत मजदूर परिवार को खेती योग्य दो एकड़ व आवास हेतु तीन सौ वर्ग मीटर भूमि आवंटित करने, हर गरीब परिवार को मुफ्त बिजली देने, हर एक गरीब बच्चे को प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा और छात्रवृति देने, दस किलोग्राम प्रति यूनिट राशन, सबको पाँच हजार रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन , पक्के आवास, दलितों के विकास हेतु धन आबंटन बढ़ाने, दलितों व महिलाओं पर बढ़ते अपराध सख्ती से रोकने आदि मागों को उठाया जायेगा और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भी दिया जायेगा। खेत मजदूर यूनियन की सभी इकाइयां अपने झण्डा बैनर के साथ जुलूस व सभा आदि में शामिल होंगी। खेत मजदूर यूनियन मेहनतकश जनता की आर्थिक व सामाजिक मांगों को प्रमुखता से उठायेगी। बैठक की अध्यक्षता का0 सतीश कुमार ने की। बैठक में उपाध्यक्ष जयलाल सरोज , सहसचिव राजीवशांत ,रामनिवास यादव ,परसोततम, रामजीलाल, रामचंद्र पटेल, चौथी पासवान, जयनाथ, शिव कुमार, माताबदल, हंसराज ओमपाल, आदि मौजूद रहे। बैठक में सदस्यता भर्ती अभियान में तेजी लाने और गरीब जनता की समस्याओं पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *