पीसीएस इंटरव्यू में भी छाया रामलला से जुड़ा सवाल, पूछा-माता सीता को जंगल भेजना सही था ?

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

प्रयागराज,उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के साक्षात्कार सोमवार से शुरू हो गए। खास बात यह है कि पहले दिन ही इंटरव्यू बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कई सवाल पूछे। इसके अलावा अभ्यर्थियों से उनके विषय, सेवा और परिस्थिति आधारित कई सवाल भी पूछे गए। इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं, इस पर अपनी राय रखें।

राम मंदिर निर्माण से देश की अर्थव्यवस्था के विकास में किस तरह की मदद मिलेगी। सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक करने वाली एक महिला अभ्यर्थी से राम मंदिर की शैली के विषय में सवाल पूछा गया।
एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा गया कि भगवान राम ने सीता को वनवास क्यों भेजा? क्या उनका यह निर्णय सही था? कई अभ्यर्थियों से हिट एंड रन कानून में बदलाव को लेकर भी सवाल पूछे गए। पिछले दिनों इसके चलते ट्रांसपोर्टरों ने देशव्यापी हड़ताल कर दी थी जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि रूस-यूक्रेन और इजराइल-फलस्तीन युद्ध का पूरी दुनिया पर क्या असर पड़ रहा है। मालदीव के तीन मंत्रियों को हाल में किस लिए बर्खास्त किया गया। पीसीएस 2023 की 254 रिक्तियों में से 150 पदों पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होना है। इन 150 पदों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। पहले दिन छह बोर्ड गठित किए गए थे और 90 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

*कुछ प्रमुख सवाल*

– हिट एंड रन कानून में क्या बदलाव किए गए हैं? इसका विरोध क्यों हो रहा है?
– आप एसडीएम हैं और आपके क्षेत्र में आपदा आई तो क्या करेंगे?
– आप एसडीएम क्यों बनना चाहते हैं। आपका मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है?
– आर्टिफि​शियल इंटेलिजेंस के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं?
– डॉ. आंबेडकर ने अर्थशास्त्र से डॉक्टरेट किया था तो उन्होंने संविधान क्यों लिखा?
– मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मदद से भ्रष्टाचार को कैसे रोका जा सकता है?
– जैविक खेती क्या है। क्या इतिहास में इसके कुछ प्रमाण मिलते हैं?
– आप अपने मित्रों को यूपी का कौन सा शहर घुमाना चाहेंगे और क्यों?
– हाल ही में जापान में आए भूकंप के बारे में क्या जानते हैं। इसके बाद सुनामी को लेकर क्या चेतावनी दी गई थी?
– वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी के चेयरपर्सन कौन हैं, कमेटी किस तरह काम करेगी और यह व्यवस्था कब तक लागू होगी?
– अक्सर महिला ग्राम प्रधान की जगह उसके घर का ही कोई पुरुष ग्राम पंचायत चलाता है। अगर आप एसडीएम बनीं तो इसे कैसे रोकेंगी?
– अगर आप एसडीएम या डीएसपी बन जाती हैं तो नौकरी और अपनी लाइफ को कैसे मैनेज करेंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *