सा0स0अनुसेवक संग के श्रीधर पाण्डेय चुने गये जिलाध्यक्ष, सभी ने जताई खुशी
आज़मग़ढ़।।आज की सदर तहसील में सा0स.अनुसेवक संग की बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष रहे हीरालाल के नेतृत्व में की गई र वैठक,,जहां बैठक के दौरान श्रीधर पाण्डे को सर्व सम्मति से तहसील शहर का अध्यक्ष चुना गया है। जहां बैठक के दौरान सर्व सम्मति से श्रीधर पाण्डे को तहसील का कार्यभार सदर का सौप दिया वहीं इस मौके पर दूधनाथ ,प्रेमचन्द,रामचन्द यादव मनोज कुमार, अमन गौंड, राधेश्याम यादव, भरत राम, हीरा श्रीवास्तव घनश्याम गुप्ता अनुराग श्रीवास्तव के तमाम लोग मौजूद रहे। वही कार्यभार संभालने के बाद श्रीधर पांडे ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्माण पूर्ण निष्ठा से करने का वादा किया तथा सभी साथियों के दुख सुख में हमेशा 24 घंटा खड़े रहने की बात कही उन्होंने कहा कि जिन साथियों ने हमें यह जिम्मेदारी दी है मां का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हम पर विश्वास जताया मैं अपने कार्यों और कर्तव्य का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करूंगा।।