कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्वलित कर किया आउटरीच गतिविधियों पर आयोजित कार्यक्रम किया शुभारंभ

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्वलित कर किया आउटरीच गतिविधियों पर आयोजित कार्यक्रम किया शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज विकासखंड बिलरियागंज के ग्राम गढ़वल में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ

जनपद के प्रभारी मंत्री कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए तथा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ किया है। उन्होने कहा कि दूर-दराज के ऐसे क्षेत्र जहां के व्यक्ति विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें संतृप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार विकसित भारत बनाने के सपने को सरकार करेगी। उन्होंने कहा की गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंका जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की रक्षा की, उनका सम्मान किया जाएगा तथा अपने दायित्व एवं करते हुए का निर्वहन भी करेंगे। हर कोई कानून का पालन करे। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने में योगदान देंगे। घर एवं गांव को साफ रखेंगे तथा अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ रखने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें योगदान देना है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता ने हमें यह काम करने के लिए वोट देकर चुना है। उन्होंने कहा कि हमारा उत्तरदायित्व है कि आने वाली पीढियां के लिए पानी को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर गरीब, मजदूर, अनुसूचित जाति का हक है, इसलिए प्रधानमंत्री जी ने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं को लागू किया है तथा गांव-गांव तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब का घर एवं शौचालय नहीं है, तो सरकार उसे बनाएगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानो के खातों में रू0 6000 दिया जा रहा है, जिससे वे अपने घर के अन्य कामों को कर सकें। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत को स्वच्छ बनाना है, इसलिए प्रधानमंत्री जी ने मैला ढोने की प्रथा को खत्म किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के द्वारा पानी की एक-एक बूंद को बचाया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी हमारे देश की है, सबसे अधिक खेती योग्य जमीन हमारे यहां है, इसलिए हमें पानी के महत्व को समझना चाहिए तथा कम पानी में खेती करने की तकनीक विकसित किया जाएगा तथा कम उर्वरक से उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम मेहनत, कम खर्च में खेती कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर ड्राप मोर क्राप के सिद्धांत पर खेती की जाएगी और ड्रोन के माध्यम से खेती की सिंचाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *