डॉ अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके किए कार्यों को किया गया याद
वर्तमान स्थिति पर जताई गई चिंता
आजमगढ़।। जिले के डॉक्टर अंबेडकर पार्क में स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर बुधवार को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक कल्याण समिति की तरफ से भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं दलित समाज के लिए बाबा साहब की तरफ से किए गए कार्यों को याद किया। इसके अलावा कुछ पदाधिकारियों ने देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और वर्तमान सरकार पर संविधान के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया और यह भी आशंका जाता है कि वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर नए संविधान को बनाना चाहती है। शिक्षक कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। गरीबों दलितों वंचितों के अधिकारों को छीना जा रहा है। सरकार हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है और मनुस्मृति लागू करना चाहती है। जिससे देश का करीब 100 वर्ष पीछे चल जाएगा और विकास खत्म हो जाएगा। गरीबों दलित की स्थिति और खराब हो जाएगी।