कलेक्ट्रेट में 8 घंटे बंद रहे जिलाधिकारी, वकीलों ने गेट पर बंद कर दिया था ताला

Exclusive स्थानीय समाचार

वकीलों ने लगा दिया कलेक्ट्रेट के गेट पर ताला 

संतकबीरनगर। यूपी0 के खलीलाबाद के तहसीलदार के तबादले की मांग कर रहे अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को तहसील और कलक्ट्रेट के गेट पर सुबह 11 बजे ताला जड़ दिया। शाम 6रू45 बजे ताला खोला गया। करीब पौने आठ घंटे तक डीएम संदीप कुमार कलक्ट्रेट परिसर में कैद रहे। उनके साथ सीडीओ संत कुमार और सीएमओ डॉ अनिरुद्ध सिंह भी परिसर में मौजूद थे। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग भी करीब आठ घंटे तक जाम रखा। इस दौरान उन्होंने राहगीरों से हाथापाई भी की। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है।
जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता कुछ समय से खलीलाबाद के तहसीलदार पर फाइल पर हस्ताक्षर न करने और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए तबादले की मांग कर रहे हैं। इसकी शिकायत वे डीएम संदीप कुमार से कर चुके हैं। कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ता बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब सदर तहसील पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद उन्होंने खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग जाम कर दिया और कलक्ट्रेट पहुंच गए। बगैर किसी से कोई बात किए उन्होंने कलक्ट्रेट गेट पर भी ताला लगा दिया। देर शाम अधिवक्ताओं के हटने के बाद अधिकारियों ने कलक्ट्रेट का ताला खुलवाया। इसके बाद डीएम, सीडीओ, सीएमओ और अन्य अधिकारी व कर्मचारी बाहर निकल पाए। उधर, अधिवक्ता देर शाम तक खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग जाम किए रहे। इस दौरान उन्होंने कुछ राहगीरों से हाथापाई की। हालांकि, जाम के दौरान के एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को जाने दिया गया। खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग जाम करने की सूचना पर एडीएम जय प्रकाश, एएसपी संतोष सिंह, एसडीएम शैलेश दुबे, सीओ दीपांशी राठौर, कोतवाल सर्वेश राय समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल और जनपद बार एसोसिएशन के महामंत्री सुनील पांडेय ने बताया कि तहसीलदार की मनमानी से फरियादी परेशान हो रहे हैं। यह बात उन्हें कई बार बताई गई, लेकिन वे किसी की नहीं सुनते। इससे परेशान होकर वकील उनके तबादले की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनका तबादला नहीं हो जाता अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। वे किसी अधिकारी से कोई बातचीत नहीं करेंगे। महीप बहादुर पाल ने बताया कि अधिवक्ता शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम करेंगे। डीएम संदीप कुमार ने कहा कि अधिवक्ता सदर तहसीलदार के तबादले की मांग कर रहे हैं। उन्हें तहसील और कलक्ट्रेट में ताला लगाने और मार्ग जाम करने के बजाए मिलकर बातचीत करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *