हाड़हा बाबा की महाभक्त व पुजारी स्व0 अशोक मोदनवाल के त्रयोदशा पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

आजमगढ़। नगर के रेलवे स्टेशन स्थित हड़हा बाबा के पुजारी स्व. अशोक मोदनवाल के त्रयोदशाह पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।

इस दौरान मौजूद लोगों ने स्व. अशोक मोदनवाल को याद करते हुए कहाकि उनके जीवन  से सीख लेने की जरूरत है, विपरित परिस्थितियों में उन्होने जनकल्याण के लिए समर्पित रहे। उनका जीवन गरीबों, वंचितों, शोषितों के हक की लड़ाई लड़ते थे और उन्होने समाज को एक नई दिशा दिखाने का भी काम किया। उनके जैसा संघर्षशील व्यक्तित्व कम है, जो समस्याओं के निराकरण तक डटे रहे। उनके बताये मार्गों पर चलकर ही गरीब, वंचित, शोषितों के हक को दिलाया जा सकता है।
श्रद्धाजंलि देने वालों में अभिषेक जायसवाल दीनू, संतोष सोनकर सभासद, एसके सत्येन, बीडी कुमार, बबलू मोदनवाल, रामबाबू मोदनवाल, छोटू मोदनवाल, विजय, राजून मोदनवाल, मनोज, रविप्रकाश यादव पूर्व सभासद, संजय मोदनवाल, उदयराज विश्वकर्मा, देवी प्रसाद सैनी, राजेश यादव, विजय गोस्वामी, विकास सिंह गायक, उमाशंकर विश्वकर्मा एडवोकेट, मनीष, सूरज मोदनवाल, राहुल, रोशन मोदनवाल, पिं्रस, हिमांशु, उमाशंकर मोदनवाल, सचिन, नैनू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *