लखनऊ 18 मई 2023
राजधानी लखनऊ में रकाबगंज समेत आस पास बाजारों में डुबलीकेट (नकली ) फेवीक्विक का धन्धा जोरों पर चल रहा था।इसकी जानकारी जब फेवीक्विक फैक्ट्री के मैनेजर को लगी तो बुद्ववार को फैक्ट्री मैनेजर व जाँच अधिकारी ने रकाबगंज स्थित चुन्नी लाल काम्पप्लेस में ग्राऊंड फ्लोर में बालाजी ट्रेडर्स व सावरिया नाम की दो दुकानो में फेवीक्विक की जाँच की तो पाया कि डुबलीकेट ( नकली ) फेवीक्विक मेरी कम्पनी के नाम से बेची जा रही है।
इस बात की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर दोनों दुकानों से लगभग पौने तीन हजारों पौच नकली फेवीक्विक बरामद करके वजीरगंज पुलिस जाँच करने में जुट गयी है कि यह डुबलीकेट ( नकली ) फेवीक्विक की सप्लाई कहाँ से हो रही है।