जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने मेंहनगर क्षेत्र के ग्राम सेर्रा मे मनरेगा के द्वारा कराये जा रहे कार्य का किया औचक निरीक्षण।

Press Release दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा विकास खण्ड मेंहनगर के ग्राम सेर्रा मे मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया।

आजमगढ़।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या, वेतन, एवं कार्य की गुणवत्ता की स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सेर्रा ग्राम में सुरेन्द्र चौहान के खेत से श्यामनारायण राम के खेत तक मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे बाहा कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यां की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सेर्रा ग्राम में गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भूसा, चारा, पानी, छाया आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। गौशाला में क्षमता से अधिक पशु पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया और पशुओं को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट करते हुए पशुओं का रख-रखाव उचित प्रकार से करना सुनिश्चित करें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पशु बिमार न हो, इसके लिए समय-समय पर टीकाकरण एवं आवश्यक जांच कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मेंहनगर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *