बिजली कटौती का अस्पतालों पर पड़ा असर, छात्राओं की ट्रेनिंग बंद

Health Life Style स्थानीय समाचार

बिजली कटौती से जीएनएम की पढ़ाई हुई बाधित, कक्षाओं में लटका हैं ताला

आजमगढ़। लगातार तीन दिनों से चल रहे बिजली विभाग की हड़ताल के कारण जहां जिले भर में को परेशानियों का सामना कर रहे है ।तो वही सरकारी अस्पतालों की भी व्यवस्थाएं चरमराती दिख रही है कटौती के चलते जहां आपरेशन और सीटी स्कैन को बंद कर दिया गया तो वही शनिवार को जिला अस्पताल स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया।
बिजली विभाग के मनमाने रवैए से जहां जिले भर में लोग पानी  लिए परेशान हैं तो वही एएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही 46 छात्राओं के लिए भी बिजली मुश्बित बन गई दो दिन तक पिने का पानी खरीदते-खरीदते पसीने छूट गए तो वही छात्राओं के लिए भोजन बनाने वाले रसोइयों ने भी हार मान ली। क्योकि प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं भी वहीं रहती है जिनके लिए भोजन,आवास इत्यादी की व्यवस्था सरकार के तरफ से नि:शुल्क है। बिजली व्यवस्था को देखते हुए प्रशिक्षक ने दो दिन के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर दिया और सभी छात्राओं को अपने-अपने घर जाने के लिए कह दिया। नोडल अधिकारी उमाशरण पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में रहने वाली छात्राओं के लिए बिजली पानी की बहुत आवश्कता है बिजली न होने से पढाई के साथ-साथ भोजन इत्यादी भी बाधित हाे रही थी जिसके लिए छुट्टी कर दिया है,विभाग का हड्ताल खत्म होने के बाद ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। अब ऐसे में सरकार और बिजली विभाग की मांगों के बीच आम जनता के साथ स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य व्यवस्थाएं भी चरमरा रहीं हैं ऐसे में सरकार और विभाग के कर्मचारियों के बीच सामंजस बनना जरूरी दिख रहा है अन्यथा ऐसे ही लोग बिजली की समस्याओं से जूझते रहेंगे और सरकार और बिजली विभाग के बीच खींचातानी का शिकार बनते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *