पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से शहर कोतवाली का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़।पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार के साथ आज पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से शहर कोतवाली का निरीक्षण किया ।

जहां लगभग कोतवाली की व्यवस्थाओं को ठीक पाया गया तो वही कुछ साफ सफाई से संबंधित निर्देश भी दिए गए कोतवाली में रखरखाव को देखते हुए आईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि कोतवाली परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से थोड़ी खामियां हैं वैसे सारी व्यवस्थाएं ठीक है वही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मेरे और आईजी महोदय द्वारा शहर कोतवाली परिसर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है तथा जरूरी निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर  निरीक्षण कार्य किया जाता है जिससे की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके रखरखाव से लेकर कोतवाली की बिल्डिंग व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है जहां पुलिसकर्मियों रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। वह इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल व सीओ सदर सीओ सिटी,शहर कोतवाल समेत शहर क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *