लापरवाही आरोप में रोडवेज चौकी इंचार्ज को किया गया निलंबित

Cover Story उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

चौकी पर लगा लापरवाही का आरोप चौकी इंचार्ज को किया गया निलम्बित, साथ ही कई महिला पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर लाइन हाजिर

आजमगढ़। आगामी होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा शहर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां शहर कोतवाली में भोजनालय, बैरेक, कार्यालय, मालखाना, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया। परिसर साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई।इसको और बेहतर बनाने हेतु थानाप्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया। होली त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की उपलब्धता, तथा पूर्व के 10 वर्षों में त्योहार के दौरान घटित घटनाओं के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। त्योहार रजिस्टर से सम्बंधित विस्तृत निर्देश दिए गए। वही लगातार समय समय पर पुलिस द्वारा गस्त किए जाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.  डायल 112 के वाहनों के रूट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाई गई जनसुनवाई की समीक्षा की गई। तो वही समीक्षा के दौरान बस से बैग चोरी के एक प्रकरण में रोडवेज चौकी प्रभारी मधुसूदन चौरसिया को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कोतवाली के साथ साथ महिला थाने का भी निरीक्षण किया गया जहां से कुछ पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले जिनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित करते हुए जांच के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *