लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर 2023 का आज के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की ग्लोबल इन्वेस्टर 2023 का आज उत्तरप्रदेश में सम्पन्न होने पर यशस्वी मुख्य मंत्री योगि आदित्यनाथ को बधाई दी है। श्री सिंह ने कहा की योजनाएं बनाना सरल है, लेकिन सिस्टम इतना बड़ा है ,उनका धरातल पर पहुंचाना बड़ी चुनौती है। अफसरों की लापरवाही के कारण लाभ जमीन तक नहीं पहुंच पाता है।अधिकारी के द्वारा बड़ी अच्छी पिक्चर दिखाई जाती है जो 2018 इन्वेस्टर में दिखाई गई थी लेकिन धरातल पर शून्य हो गया।निवेशक कहा गए?पर सरकार की जय-जय हो गई । जनता प्रसन्न हो गई। लेकिन पता चला कि जमीन पर वो व्यवस्था है ही नहीं इसलिए निवेशकों से व्यक्तिगत संपर्क अफसर करेंगे तभी सफलता मिल सकती पाएगी। माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है की बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ – साथ कुटीर उद्योग के साथ साथ ब्लॉक लेवल पर भी उद्योग स्थापित करने की भी व्यवस्था करने की अपेक्षा जनता कर रही है,तभी चौधरी साहेब का सपना पूरा हो पाएगा।सिंह ने आगे कहा की कुटीर उद्योग से साकार होगा विकास का सपना। सपना साकार करने के लिए गांव-गांव में कुटीर उद्योग की स्थापना करनी होगी।इसके लिए गांव के लोगों को प्रशिक्षण देना होगा।