आजमगढ़ शहर को मिलेगा अब जाम से निजात,बेलईसा ओवरब्रिज के लिए पास हुआ 62 करोड़ 51लाख का बजट

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़: राजधानी में आयोजित 3 फरवरी की बैठक में व्यय वित्त समिति ने बेलइसा में एक और नए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के 62 करोड़, 51 लाख, 80 हजार के बजट को पारित कर दिया गया है।

बतादें कि वित्तीय और प्रशासनिक मंंजूरी मिलने और शासन से बजट आवंटितA होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शहर से जौनपुर और वाराणसी जाने के लिए बेलइसा रेलवे ओवरब्रिज ही एक मात्र रास्ता है। इसके अलावा सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले वाहन भी इसकी रास्ते जाते हैं। ओवरब्रिज सकरा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। ओवरब्रिज यदि कोई वाहन खराब हो गया तो लंबा जाम लग जाता है, जिससे काफी देर तक आवागमन प्रभावित हो जाता है। शासन की पहल पर उत्तर प्रदेश राजकीय सेतु निर्माण निगम ने पुराने ओवर ब्रिज से सटे पूरब तरह दूसरे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से परीक्षण के बाद प्रस्ताव भेजा था।
आरएस राय, एक्सईएन, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम ने बताया कि बेलइसा में दूसरे ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को व्यय वित्त समिति की बैठक में पारित कर दिया गया है। शासनादेश जारी होते ही बजट आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। अब बजट के आवंटित होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *