मूवी वॉलेट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी वेब सीरीज “आरजू एक प्रेम कहानी” का ट्रेलर रिलीज,तीन और वेब सीरीज का मुहूर्त सम्पन्न,जनवरी से शुरू हो सकती है शूटिंग

Entertainment उत्तर प्रदेश

वेब सीरीज “आरजू एक प्रेम कहानी” समेत तीन वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज,पांच भाषाओं में ओटीटी चैनल पर रिलीज करने की तैयारी,पांच भाषाओं में रिलीज होगी वेब सीरीज


लखनऊ। मूवी वॉलेट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज “आरजू एक प्रेम कहानी” का ट्रेलर शुक्रवार को लखनऊ के एक निजी होटल में रिलीज किया गया। इस दौरान मूवी वाॅलेट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी तथा निर्माता-अभिनेता विजय कुमार गुप्ता ने तीन अन्य वेब सीरीज का मुहूर्त कर जनवरी से शूटिंग करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि अपनी पहली भोजपुरी फिल्म “बब्बर” और “मैं तेरा लाड़ला” से चर्चा में आये अभिनेता विजय गुप्ता इन दिनों वेब सीरीज के निर्माण में जुट गये हैं। तीन वेब सीरीज की शूटिंग सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मूवी वॉलेट इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज “आरजू एक प्रेम कहानी” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।
विजय गुप्ता ने बताया कि “आरजू एक प्रेम कहानी” प्रेम और विश्वास के गहरे पहलुओं को उजागर करती है। जिसमें विश्वासघात और मानवीय भावनाओं का का बेहतरीन चित्रण किया गया है। यह वेब सीरीज आज के दौर में घट रही घटनाओं पर आधारित है। कहानी प्रेम और विश्वास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अभिनेता की मुंहबोली बहन ने दोस्त के साथ मिलकर अपने भाई के खिलाफ ही गहरी साजिश रचकर विश्वास, प्रेम एवं रिश्तों को तार-तार कर दिया। इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज में अक्सर देखने को मिलती हैं।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए निर्माता एवं अभिनेता विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वेब सीरीज के निर्माण में उनकी पूरी टीम ने सराहनीय काम किया है। अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए विजय गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से वेब सीरीज के निर्माण में सभी ने अपने किरादार को बखूबी निभाया है चाहे वो कलाकार हों या प्रोडक्षन टीम के सदस्य दर्षकों के दिलों में धर कर जाएगी इसकी कहानी। उन्होंने कहा कि पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूरा होने के बाद, इसका पहला भाग जल्द ही यू-ट्यूब चैनल “Movie Vallet” पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे भाग को हर वीकेंड पर दिखाने की भी योजना है। विजय गुप्ता ने दावा किया है कि यह वेब सीरीज इतनी दिलचस्प होगी कि पहला भाग देखने के बाद दर्शक इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
पांच भाषाओं में रिलीज होगी वेब सीरीज
विजय गुप्ता ने बताया कि इस वेब सीरीज को पांच भाषाओं में “Movie Vallet” हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती एवं भोजपुरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना है। इसके साथ ही तीन नई वेब सीरीज की शूटिंग की भी घोषणा की गई है। “आरजू एक प्रेम कहानी” के डायलॉग, संवाद एवं स्क्रीनप्ले अरविंद यादव ने लिखा है जबकि स्वयं निर्माता-अभिनेता विजय गुप्ता ने कहानी को आयाम दिया है। बिट्टू सिंह के निर्देशन में इसे बड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसमें अभिनेता विजय कुमार गुप्ता के अलावा प्रीति कनौजिया, विनी वरुण, निक्की गोस्वामी, आकांक्षा, सुधांशु संकृत्य, विशाल, उत्कर्ष बाजपेई, विकास द्विवेदी, अभिषेक यादव, अनुपम सिंह, अशोक कुमार साहू, प्रिया नायक एवं आयुष मिश्रा ने अभिनय किया है जबकि प्रोडक्शन मैनेजर पंकज कनौजिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *