लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने आज पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में किसानों, रोजगारों और शिक्षा के लिए कुछ नहीं मिला है। यह बजट सिर्फ आंकड़ा व जनता के साथ धोखा है। सरकार ने तो मध्यम वर्ग के लिए टैक्स का नया मायाजाल तोहफे के रुप में दिया है । देश में 20 करोड़ युवा हैं, जिनके पास रोज़गार नहीं है, महंगाई है,भुखमरी बढ़ रही है,बजट से आम लोगों को सरकार ने कुछ भी राहत नहीं दी है ।
युवाओं को उम्मीद थी। किसान भाजपा सरकार की गलत नीतियों और वादाखिलाफी से मारा जा रहा है। ना तो किसानों की आय दुगनी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है।इस सरकार में सिर्फ आंकड़ा दिख रहा।इस बजट से किसी का भला नहीं होने वाला है ।