मऊ के फिल्म निर्देशक व निर्माता राजेश त्रिपाठी ने सीरियल के बाद अब बनाई हैं पहली फिल्म

Cover Story Entertainment

फिल्म निर्माता राजेश त्रिपाठी के प्रोडक्शन ने बनाई सीरियल्स के बाद पहली फिल्म 

मऊ।  मधुबन तहसील के परिखापुर गाँव के निवासी और मुम्बई में फ़िल्म एवं टीवी धारावाहिकों के लेखक, अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राजेश त्रिपाठी और उनकी पत्नी चीतल त्रिपाठी के प्रोडक्शन हाउस घुमक्कड़ फिल्म्स की पहली फिल्म मारीचिका।

जिसका निर्माण प्रथम लॉकडाउन के दौरान हुआ है, 29 जनवरी, 2023 को 10वें नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी। फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी राजेश त्रिपाठी और चीतल त्रिपाठी ने किया है। उनकी पत्नी चीतल त्रिपाठी भी टी. वी. जगत की सुप्रसिद्ध लेखिका हैं।

उल्लेखनीय है कि मऊ के मूल निवासी राजेश त्रिपाठी की शिक्षा-दीक्षा गोरखपुर से हुई है तथा उन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से अभिनय का कोर्स किया है। उन्होंने कसौटी जिंदगी की, अदालत, सावधान इंडिया, कुमकुम, बिट्टो,. Shsh फिर कोई है, जिंदगी की हकीकत से आमना-सामना जैसे टी.वी. धारावाहिकों के लिए लेखन किया है तथा लीजेंड ऑफ भगत सिंह,परज़ानिया, द स्टीयरिंग सहित कई फिल्मों व बहुत सारे टी.वी. धारावाहिकों में अभिनय किया है और एन्ड टी. वी. पर प्रसारित क्राइम सिरीज ‘मौका ए वारदात’ के निर्माता-निर्देशक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *