आजमगढ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 326 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा निर्धारित 326 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में हाईस्कूल 106254 और इंटर में 100051 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि जारी होते ही शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। उधर छात्र-छात्राएं भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस आर हाई स्कूल में कुल 106254 छात्र सम्मिलित होंगे। इसमें संस्थागत बालक 48913 व संस्थागत बालिका 57212 है। वहीं व्यक्तिगत बालक 74 व बालिका 55 शामिल है। इसी तरह इंटरमीडिएट में सम्मिलित होने वाले कुल छात्रों की संख्या एक लाख 51 है। इसमें संस्थागत बालकों की संख्या 50460 तथा बालिका 45137 है। वहीं व्यक्तिगत बालक इंटरमीडिएट में 3836 और बालिका 2618 परीक्षा में शामिल होंगे। जनपद में कुल 326 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से शासन कटिबद्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र रखने के लिए प्रधानाचार्य के कार्यालय में स्ट्रांग रूम नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार विद्यालय के किसी अन्य कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। उसकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।