पंचायती राज विभाग का अजीब कारनामा, आवास के लाभार्थी का पैसा भेजा दूसरे के खाते में। पीड़ित लगा रहा छः महीने से आलाधिकारियों के दफ्तर का चक्कर।आजमगढ़। जनपद के पंचायती राज विभाग का नया कारनामा आवास योजना के लाभार्थी का पैसा दूसरे के खाते में भेज दिया। पीड़ित लाभार्थी द्वारा जांच कराई गई तो पूरा मामला उजागर हुआ। पीड़ित आवास योजना का पैसा अपने खाते में पाने के लिए कई माह से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा। पीड़ित थकहार कर पहुंचा जिलाधिकारी दरबार लगाई न्याय की गुहार। गौरतलब है की मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव के रहने वाले बृजेश सोनकर जिनकी पत्नी सुनीता के नाम आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल था। लेकिन विभाग ने इनके आवास का पैसा गांव के ही सीता पत्नी बृजेश के खाते में भेज दिया। इस बात की जानकारी होने पर पात्र लाभार्थी सुनीता के पति बृजेश ने विभाग को पत्र लिख जांच कराई तो पता चला इनका नाम सूची में दर्ज भी है और ये पात्र भी है लेकिन विभाग नया कारनामा करके इसके बजाय गांव के दूसरे के खाते में पैसा भेज दिया। जब सच उजागर हुआ तो विभाग का कहना है कि यह त्रुटि वश हो गया। पूरा मामला बीते लगभग छः माह होने को है लेकिन पीड़ित को अभी तक आवास योजना का पैसा नही मिला। पीड