कृषि महाविद्यालय में चाइल्ड केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन
आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय कोटवा में बृहस्पतिवार को छोटे बच्चों की देखभाल के लिए चाइल्ड केयर सेंटर की शुरुआत की गईl जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं चाइल्ड केयर सेंटर के संरक्षक प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया l अधिष्ठाता महोदय ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं बच्चों के साथ संवाद किया l कृषि विज्ञान केन्द्र आजमगढ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर पी सिंह को इस चाइल्ड केयर सेंटर का अध्यक्ष, डॉ विनय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष एवं डॉ विनीत प्रताप सिंह को सचिव और सभी सहायक प्राध्यापकों को सदस्य नियुक्त किया गया I यहां पर बच्चों को पारिवारिक माहौल दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा I इस चाइल्ड केयर सेंटर में वह सारी चीजें उपलब्ध करायी जाएंगी जो सामान्य तौर पर उसके पूरे दिन में इस्तेमाल होंगी। बच्चों के लिए खिलौने, उन्हें रिझाने की चीजे, उनके लिए सोने की व्यवस्था एवं खाने पीने का इंतजाम मुहैय्या कराया जाएगा I