अब बीमार बच्चों की सर्जरी के लिए आजमगढ़ के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा-बाहर
आजमगढ ।आईपी सिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ में पहली बार 3 वर्ष की बच्ची के किडनी का सफल ऑपरेशन किया गया है उन्होंने बताया कि इस बच्ची की एक किडनी खराब हो गई थी किडनी के अंदर ट्यूमर हो गया था बच्ची की स्थिति को देखते हुए हमारे पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मनोज यादव जो आजमगढ़ के पहले पीडियाट्रिक सर्जन है उन्होंने बच्ची के जान बचाने के लिए किडनी का ऑपरेशन किया और हमारी पूरी टीम ने कुशलतापूर्वक ऑपरेशन को पूरा किया और बच्ची अब स्वस्थ है वही आईपी सिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ0 नवनीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन आजमगढ़ में पहली बार किया गया है क्योंकि आजमगढ़ में कोई भी पीडियाट्रिक सर्जन नहीं है आज़मगढ़ में पहली बार इतने छोटे बच्चे का किडनी का ऑपरेशन किया गया है जो आजमगढ़ में पहली बार हैं।
वही मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर नवीन गुप्ता ने बताया कि अभी तक हमारे अस्पताल में 8 महीने के अंदर लगभग 400 से ज्यादा पीडियाट्रिक सर्जरी की जा चुकी है और जिस में 100% सफलता हासिल हुई हैं। हम मीडिया के माध्यम से आजमगढ़ की जनता को जागरूक करना चाहते हैं बच्चों को अगर कोई भी गंभीर समस्या हो तो बाहर ना भागे पहले अपने जिले में स्थित सुविधाओं और डॉक्टरों से एक बार मिलकर जरूर सलाह लें। वही सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची के परिवार वालों ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया।