आजमगढ़ जनपद के प्रकाश मैरिज हाल में 25 मई को फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसको लेकर आज प्रतियोगियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर रही सुप्रिया ने बताया या प्रदेश स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता फैशन शो एंड ब्यूटी पेजेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के तमाम प्रतिभाओं को एक नया मौका मिलेगा जिन्हें लगता है कि लड़कियां कुछ नहीं कर सकती उन्हें अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। आज के आधुनिक समय में लड़कियां हर जगह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ रही है ऐसे में फैशन शो में भी हमें अपनी प्रतिभा निखारने की आवश्यकता है उन्होंने 25 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवाहन किया कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग आएं और इसका लाभ उठाएं। वही प्रशिक्षण के दौरान दर्षिता आनंद, संयोगिता तात्या, कंचन यादव, आयुषी गुप्ता, अनिता भारती, ज्योति यादव आदि मौजूद रहे।