लखनऊ बिजनौर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के जाने माने पत्रकार,आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा के प्रदेश सचिव तथा दैनिक धारा न्यूज के बिजनौर जिला प्रभारी शांत स्वभाव के क्रांतिकारी पत्रकार मोहम्मद ओवैस निसार के आकास्मिक निधन मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पत्रकारो मे शोक की लहर है, आईरा उत्तर प्रदेश ने प्रदेश मुख्यालय लखनऊ मे अपने गंभीर तथा निष्ठावान साथी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उनको विनर्म श्रद्धांजली अर्पित की ।
आईरा के प्रदेश प्रभारी तथा वरिष्ठ पत्रकार ए एस खान ने अपने साथी पत्रकार को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि अभी मुश्किल से पंद्रह दिन पूर्व की बात है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर मै जिला बिजनौर पहुचा था, तथा कीरतपूर मे कुछ समय के लिए रुका था, ओवैस भाई वरिष्ठ पत्रकार तथा आईरा के सदस्य रागिब अकील के साथ कीरतपूर आए, और इस तरहा गले लगे जैसे कोई सगा भाई हो ।
देखते ही देखते कीरतपूर के भी कई पत्रकार जमा हो गए और एक खुशनुमा माहौल बन गया था ।
बाद मे ओवैस भाई और रागिब अकील के साथ ही कीरतपूर से बिजनौर टुडे कार्यालय पहुचा, रास्ते भर हम सब संगठन के विस्तार पर चर्चा करते रहे, तथा इसी दौरान बिजनौर आईरा जिलाध्यक्ष के लिए जुझारू पत्रकार फैसल खान का नाम फाइनल हुआ।
आईरू बिजनौर जिलाध्यक्ष के लिए दस से अधिक लोग दावेदार थे, तथा चुनाव की मांग उठ रही थी ।
पहले उनके एक्सीडेंट, और आज उनकी मृत्यू की खबर सुनकर हत प्रभ हू।
एक क्रांतिकारी पत्रकार, एक भाई, एक सहयोगी के तौर पर कदम कदम पर याद आओगे उवैस भाई ।
अल्लाह आपकी भरपूर मग़फिरत फरमाएं ।