आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास में अमृत सरोवर योजना के तहत पहले चरण में 10 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिसमें सोमवार को सुबह 11:00 बजे बड़ागांव पुनापार व पुरुषोत्तमपुर कैथौली ग्राम सभा में अमृत सरोवर योजना का के तहत शहीद सौदागर सिंह अमृत सरोवर बड़ागांव पुनापार व स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद अमृत सरोवर पुरुषोत्तमपुर कैथौली का ग्राम प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया वही प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने नारियल फोड़कर अमृत सरोवर योजना कार्य का शुभारंभ किया इस दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष यादव ने बताया कि जल संचयन व गांव के सुंदरीकरण के लिए शासन के निर्देश पर पहले चरण में चयनित 10 गांव में अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया गया है जिसे 15 अगस्त तक कार्य पूरा कर सुपुर्द किया जाएगा। अमृत सरोवर के चारों तरफ इंटरलॉकिंग छायादार वृक्ष पक्की शिरडी वह बैठने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ सुंदरीकरण के लिए अन्य कार्य कराए जाएंगे जिससे एक आदर्श अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा इस दौरान शहीद पुत्र वधू अंजना सिंह ग्राम प्रधान सोनू सिंह जेई शोएब अंसारी अमरीश मौर्य धर्मेंद्र कुमार रोजगार सेवक रीता देवी पवन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।