आजमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत बंसीबाजार के पास शुक्रवार सुबह गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे जा रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर दो महिला थीं व पड़ोसी युवक बाइक चला रहा था। बस से कुचल कर रीता देवी 40 वर्ष पत्नी जमुना निवासिनी बड़िहारी थाना कोतवाली की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक संतविजय 25 वर्ष निवासी बड़िहारी व रीता की सास चनौती 60 वर्ष पत्नी रंजू राम जख्मी हो गए। संतविजय सास बहू का पड़ोसी है। तीनों दवा लेने शहर आ रहे थे। तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक बस लेकर जिला मुख्यालय की तरफ भाग निकला। वहीं सड़क तीनों को पड़ा देख कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव देख लोग आक्रोशित हो गए। शव को सड़क पर रख आजमगढ़ गोरखपुर राजमार्ग जमा कर दिया। वहीं जख्मी को उपचार के लिए भेजा गया। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेने के लिए प्रयास जारी था।