आजमगढ़ के पल्हना ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर प्रसाद को ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू पर अपने कक्ष में बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगा कर्मचारियों ने विकास भवन पर धरना प्रदर्शन किया। यह भी चेतावनी दी है कि अगर मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो विकास भवन पर सामूहिक हड़ताल की जाएगी। पीड़ित उमाशंकर ने आरोप लगाया कि चिलबिला गांव में एक व्यक्ति को परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने पर नाराज ब्लाक प्रमुख ने सवाल किया कि किससे पूछकर जारी किए हो। जैसे ही बताया कि परिवार द्वारा मांगने पर नकल दी जाती है तो कुपित हो गए। हालांकि इस बाबत ब्लाक प्रमुख पक्ष का कहना है कि चिलबिला के रोजगार सेवक से ब्लॉक प्रमुख ने गांव की फाइल मांगी थी। अभी उसकी फाइल देख ही रहा था कि ग्राम पंचायत अधिकारी भी आ गए और संगठन की धौंस जमाने लगे। मारपीट का आरोप निराधार है। हालांकि मारपीट के इस मामले से कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है और माहौल गर्म है। मामले में एसपी ने कार्रवाई की बात कही है। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।