आज आज आजमगढ़ की मेहनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गोवंश तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया पिकअप पर लादकर ले जाते समय पशु तस्कर अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया
आज को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह का0 कमलेश कुमार व का0 हीरालाल के मुखबिर खास की सूचना पर फर्जी नम्बर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो पिकअप गाडी मे गोवंश लादकर सिंहपुर पुर नहर वाले रास्ते से मेहनगर की तरफ आने की सूचना पर अभियुक्त नाम शमीम अहमद पुत्र इकराम नि0 विषहम मिर्जापुर थाना मेहनगर को धर दबोचा वही पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इन पशुओ को कटवाने के लिये ले जा रहा था इन पशुओ को मै सस्ते दामो मे खरीदता हूँ और कटवा कर मै इनका माँस बेचता हूँ इससे हमे अधिक लाभ होता है जिससे मै अपना व पूरे परिवार का भरण पोषण करता हूँ ।
इस कार्य में मेरा भाई हाफिज पुत्र जलाउद्दीन नि0 विषहम मिर्जापुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ मेरी मदद करता है और बराबर का हिस्सेदार है, हम दोनो मिलकर यह कार्य करते है उसी ने इस गाय व साड़ को लदवाया है।