जरूरतमंदों में खाद्य पदार्थ का पैकेट वितरित कर द मिडिएटर ने मनाया अपने सदस्य का प्रथम स्मृति दिवस

State's उत्तर प्रदेश

द मीडिएटर इन्फोमीडिया एबीसीडी एवं एमबीसीडी की प्रकाशन संस्थान द मीडिएटर द्वारा अपने सामाजिक सरोकार “तेरा तुझको अर्पण” कार्यक्रम के तहत रविवार 24 अप्रैल 2022 को जरूरतमंदों में खाद्य पदार्थ के सारे सामान का पैकेट का वितरण कर संस्था के सदस्य उदयराज सक्सेना की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व0 उदय राज सक्सेना की धर्मपत्नी बीना सक्सेना एवं संस्था के लोगों द्वारा स्वर्गीय उदयराज सक्सेना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मऊ रोड, सिधारी शंकर जी तिराहे पर रिक्शा वालों व अन्य जरूरतमंद लोगों में चावल, दाल, आटा, सब्जी, तेल, नमक, मसाला आदि का पैकेट झोले के साथ करीब 55 लोगों में वितरित किया गया। इस अवसर पर द मीडिएटर संस्था के संस्थापक/प्रबंधक व इन्फोमीडिया के प्रबंध संपादक संजय रही ने बताया कि विगत वर्ष कोरोना के कारण संस्था अपने अग्रज सदस्य/ छायाकार उदयराज सक्सेना को खो दिया, जो संस्था की जान थे। संस्था द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि पर किया जाता है। अक्षय तृतीया पर वस्त्रदान, वृद्धा आश्रम में भोजन आदि के साथ दान, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के आदि के साथ अपने सामाजिक सरोकारों को अंजाम दिया जाता है। द मीडिएटर इन्फोमीडिया के उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय ने उदय राज सक्सेना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। डॉ0 अभय राज सक्सेना ने उदय राज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ0 डी0सी0 सक्सेना बताया कि हमे अपने आस-पास एक दूसरे की जरूरतों को महसूस करना होगा और इसके लिए वर्ष में तिथि निर्धारित कर उसको पूरा करने का प्रयास करना होगा। संस्था के अजय श्रीवास्तव ने इस मौके पर सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपना विशेष योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन एंकर अभय तिवारी ने किया। संस्था के संस्थापक/प्रबंधक/ प्रबंध संपादक संजय राही द्वारा वितरण में आए सभी आगंतुकों एवं संस्था को इस संकल्प के साथ धन्यवाद दिया गया कि वह प्रत्येक वर्ष एक निर्धारित तिथि पर अपने आसपास जरूरतमंदों की सेवा करने से न चुकें। संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक प्रकार से अपना योगदान देना होता है। अंत में संस्था की महिला विंग प्रभारी बीना सक्सेना ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के संजय राही, डॉ0 अभय राज सक्सेना, डॉ0 डी0सी0 सक्सेना, दिनेश सैनी, जगदंबा उपाध्याय, एंकर अभय तिवारी , अजय श्रीवास्तव, उमेश चंद पाठक, त्रियंबक श्रीवास्तव, ऋषि राज, ऋषभ राज सक्सेना, इत्यादि के साथ समस्त जरूरतमंद मीडिया बंधु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *