जिले में देशी शराब के ठेके के बाहर नशे में धुत गिरा पड़ा सिपाही ।
आजमगढ़ जिले के सिविल लाइन में देशी शराब के ठेके के बाहर नशे में धुत जमीन पर लेटे सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। सिपाही को नशे में जमीन पर लेटे देख बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
सिपाही की पहचान संदीप कुमार गौतम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दो सिपाही नशे में धुत सिपाही को रिक्शे में लादकर पुलिस लाइन ले गए। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उक्त सिपाही किसी थाने में तैनात है या पुलिस लाइन में। वहीं इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आरोपी सिपाही को जिले के एसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिन दो सिपाहियों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।