उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में किसानों की सबसे पुरानी पार्टी लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशीयों को समर्थन देते हुए कहा दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जिस लोकदल में रहकर अपना खून पसीना बहाया था।
आज वही असली लोकदल अपने दिवंगत नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए सच्चे मन से अपना समर्थन दिया है।
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सदैव लोकदल के उत्थान और किसानों के विकास के पक्षधर थे।
वे चाहते थे कि देश और प्रदेश में लोकदल किसानों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करता रहे लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किसानों मजदूरों के बड़े नेता थे।
उनके योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दल के नेताओं ने भी इस बात को स्वीकार किया है।