आजमगढ़ में घाघरा नदी का कहर महुला – गढ़वल पर स्थित डैम रिंग बांध टूटा 55 गांव में घुसा पानी प्रशासन के सारे दावे हुए फेल।
आजमगढ़ ।जिले के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी का कहर बदस्तूर जारी है 2 दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे और नेता मंत्रियों का दावा भी अब फेल हो चुका है मामला महिला गढ़वाल स्थित रिंग बांध का है जो रिसाव के बाद टूट चुका है और घाघरा (सरयू) नदी का पानी 55 गांव को प्रभावित कर चुका है इलाके में हाहाकार मचा है सिंचाई विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर नदी के बैक के आगे सारे दावे हुए फेल इलाके में इस घटना के बाद मची है अफरा-तफरी।