डीएम,एसपी बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का किया दौरा कराया, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Cover Story स्थानीय समाचार

 

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक दोनों ने साथ में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण दिए जरूरी निर्देश।

आजमगढ़। आजमगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी के आसपास के द्वारा के इलाके इस समय बाढ़ से बुरी तरीके से प्रभावित हैं। करीब 100 गांव के हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली-पानी राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या का सामना तो करना ही पड़ रहा है वहीं लगातार बढ़ते खतरे को देख लोग आशंकित हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी व्यवस्था है वह फिलहाल अभी पटरी पर नहीं आ सकी है। इसी को लेकर आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर यथास्थिति का जायजा लिया। यहां पर जल स्तर नापने के लिए दो गेज बने हैं। जिसमें डिघिया गेज पर नदी खतरे के बिंदु से करीब डेढ़ मीटर सरयू नदी ऊपर है वही बदरहुआ गेज पर भी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और यहां भी लाल बिंदू से नदी 1 मीटर 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। डीएम व एसपी ने स्टीमर पर बैठकर नदी के हालात का जायजा लिया और आसपास के जो प्रभावित गांव हैं उनकी भी स्थिति की जांच की। डीएम ने बताया कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे अभी भी बढ़ रहा है इसीलिए सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी सुविधा से संबंधित जो भी व्यवस्था बनाई गई है उसमें और तेजी लाई लाई जाए और अगर विस्थापन की स्थिति आती है तो उसके लिए भी प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नदी फिलहाल खतरा बिंदु से 1 मीटर ऊपर बह रही है और अभी बढ़ रही है वही 60 गांवों के आवागमन का रास्ता बाधित है लेकिन अभी आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है। वही नदी की बाढ़ से दक्षिणी छोर के गांव को बचाने के लिए बने महुला गढ़वल बांध व रिंग बांध में भी जगह-जगह रेन कट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई की जा रही है जो भी कमियां है दिख रही हैं उनको दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी मुस्तैद नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *