एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने की बात कहती नजर आती है। अपराध को नियंत्रण में करने की बात करती है, तमाम जगहों पर अपराधी थानों खुद को सरेंडर भी करते नजर आ रहे हैं।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राजधानी के प्राचीन आनंदी माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौक स्थित आनंदी माता मंदिर खुनखुन जी ज्वेलर्स कला कोठी का सामने आया है।
जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जबकि आनंदी माता मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर ही चौक थाना कोतवाली है, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने बड़ी आसानी के साथ माता जी के मंदिर से सोने का सोने का मुखौटा एवं श्रृंगार के सारे जेवर और श्रृंगार का सोने का सारा सामान ले उड़े।
इस मामले का पता अगले दिन माता के मंदिर के पुजारी के पहुंचने के बाद मंदिर के माता का गेट का ताला खोला गया तो माता के मंदिर के गर्भगृह का ताला टूटा हुआ पड़ा मिला और माता आनंदी के सोने के मुकुट सोने के मुकुट गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई।
पुजारी ने मंदिर परिषद के लोगों को बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
लेकिन माता के मंदिर का लाखों का सामान तो चोरी हो गया और सबसे बड़ी बात ऐसा पहली बार नहीं हुआ,
ऐसा 6 साल पहले भी हो चुका है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस मंदिर में लाखों का चढ़ावा आता है उसके बावजूद मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे के सही व्यवस्था नहीं है,कैमरे लगे हैं लेकिन काम नहीं करते हैं।
ऐसे पूरा मामला संदेह के घेरे में लेकर आता है।
अब देखने वाली बात होगी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में कब आते हैं।