आजमगढ। शहर कोतवाली के बद्दोपुर गांव में खड़जा मार्ग को बंद किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने राजस्व टीम का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व टीम भू-माफिया के दबाव में काम कर रही है।
सदर तहसील के बद्दोपुर गांव में जाने के लिए एक मार्ग काफी पुराना था। इसी पुराने मार्ग से करीब दो सौ परिवारों को आना-जाना होता था। मार्ग पर ग्राम प्रधान ने विकास के तहत खंडजा लगा दिया। अब गांव के एक शिक्षा मित्र ने एक जमिन का बैनाम लिया। आरोप है कि शिक्षा मित्र काफी पुरान सड़क मार्ग को बंद करना चाह रही है। ग्रामीण का कहना है कि सड़क बचत की भूमि बनी है। लेकिन शिक्षा मित्र राजस्व टीम को गुमराह कर व मिलाकर रास्ते को बंद कर भूमि पर कब्जा करना चाह रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क मार्ग बंद हुआ तो वे बड़ा आन्दोलन करेगें।