राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्पा पार्लर में देह व्यापार की वायरल खबर को प्रभारी निरीक्षक आलोक राय ने गम्भीरता से लेते हुए कृष्णानगर क्षेत्र के सभी स्पा सेंटरों की जांच के लिए पुलिस टीम लगा दी।
देर शाम कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ कई स्पा सेंटरों में मारा छापा।
लेकिन इस दौरान कई स्पा सेंटर बंद पाए गए और जो खुले थे ,वहां पुलिस ने गहनता से निरीक्षण किया साथ ही साथ स्पा संचालकों से पूछताछ की।
हालांकि स्पा पार्लर की छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक राय ने कहा कि यदि पुलिस की जांच में कहीं स्पा सेंटरों पर देह व्यापार से संबंधित कोई शिकायत मिलेगी तो स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वायरल खबर को लेकर अब कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
हालांकि पुलिस की छापेमारी में स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत साबित हुई।