निकाय चुनाव से हटकर जनता के हित में कार्य करते नजर आ रही है मौजूदा चेयरमैन की टीम

Politics स्थानीय समाचार
आजमगढ़। जहां नगरपालिका निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग प्रत्याशी दम भरते नजर आ रहे हैं।

वहीं सदर नगरपालिका के मौजूदा चेयरमैन पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। जनता के बीच में उनके प्रति नकारात्मक छवि को प्रचारित किया जा रहा है।

तो वहीं मौजूदा चेयरमैन के प्रतिनिधि प्रणित श्रीवास्तव व उनकी टीम निरंतर जनता के हित में कार्यों को करते नजर आ रहे हैं ।जगह-जगह पर बरसात से पहले ही जल निकासी के कार्यों समेत नालियों की साफ-सफाई गलियों की मरम्मत करवाते दिख रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्षा शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि मीडिया से बात करते हुए प्रणीत श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे लिए सर्वप्रथम जनता के हितों का कार्य करना प्राथमिकता है इसलिए हम निरंतर क्षेत्र में काम पर फोकस बनाए हुए हैं जनता हमें चुन कर लाई है जनता के लिए काम करना हमारा धर्म है वहीं उन्होंने कहा कि  कई लोग चुनाव से पहले ही हमारे ऊपर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन हम आप के माध्यम से बताना चाहते हैं कि जिस तरह की परिस्थितियों में नगरपालिका को हम चला रहे हैं वह बहुत ही कठिन है सरकार द्वारा बजट में कमी के कारण नगरपालिका के विकास कार्य में कमी दिख रही है फिर भी हम भी दिन रात कोशिश करके विकास कार्यो को कराने की कोशिश कर रहे हैं कई कई महीनों तक कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत आ रही है हर महीने लगभग 30 लाख रुपए की कमी से बजट आ रहा है जिसके बाद भी हम जनता के बीच में सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा कर्मचारी बिना वेतन ही जनता की सेवा कर रहा है कई कई महीनों तक वेतन ना मिलने के बाद भी हम अपने कर्मचारियों से अनुरोध करके नगर पालिका की व्यवस्था को चला रहे हैं। आगे भी जनता के बीच में कार्य करना हमारा धर्म है और हम अपने धर्म को निभाते रहेंगे चाहे ,कोई भी हमें कुछ भी कहे इससे कोई तकलीफ नहीं है शहर के सभी लोग हमारे भाई और हमारे परिजन जैसे हैं परिजनों की शिकायत से हमें कोई तकलीफ नहीं होती, हम शिकायत को दूर करने विश्वास रखते हैं और उनकी शिकायतों को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *