लोक बंधु चिकित्सालय में धूम धाम से मनाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Health उत्तर प्रदेश

आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप निदेशक महोदय डॉ दीपा त्यागी की अध्यक्षता में लोक बंधु चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय राजेश्वर सिंह जी एवं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. लिली सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. मनोज अग्रवाल , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के सक्सेना जी की उपस्थिति एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की प्रबंधन व्यवस्था में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें डॉक्टर एस के सिंह,श्री कमलेश सिंह पार्षद , क्षेत्रीय पार्षद एवम गणमान्य लोग भी शिविर में भाग लेकर जन सामान्य को स्वास्थ्य प्रति जागरूक भी किया एवं शिविर में 379 ओपीडी मरीजों ने उपचार का लाभ लिया, कोविड टीकाकरण 51, एवम सभी तरह के स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई

चिकित्सा अधीक्षक डा अजय शंकर त्रिपाठी जी ने बताया कि जल्द ही चिकित्सालय में सीटी स्कैन की निशुल्क सुविधा जन सामान्य को मिलने जा रही है, जिसके लिए अस्पताल में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, माननीय विधायक डा राजेश्वर सिंह ने चिकित्सालय द्वारा मरीजों के उपचार एवम प्रबंधन के लिए अथक प्रयास के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की, जल्द ही चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट को उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर अग्रिम प्रयास करने को संतुति की, चिकित्सालय में समस्त प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, चिकित्सक , फार्मासिस्ट, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य शिविर में ऊर्जावान एवम मुस्तैद दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *