गोमती ग्रामीण निधि बैंक ने 6 वर्ष की शानदार कामयाबी के बाद, रियल स्टेट में भी रखा मजबूती से कदम

Business उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एम0जी0 ग्रुप डेवलपर्स की हुई शानदार शुरुआत

आजमगढ़। जिले से छोटे से बैंक से शुरुआत करने वाला गोमती ग्रामीण निधि बैंक आज एक बड़ा रूप ले चुका है, इस बैंक द्वारा आज जिले के प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून में अपने एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई।
बता दें कि गोमती ग्रामीण निधि बैंक जनता के साथ सफलता के 6 वर्ष पूरा करने व विश्वास प्राप्त करने के बाद अब रियल स्टेट में भी जनता की सेवा करने के लिए उतर चुका है।
आज गोमती ग्रामीण निधि बैंक ने अपने रियल स्टेट के प्रोजेक्ट की भी लांचिंग आजमगढ़ के प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून से कर दिया। जहाँ इस नये प्रोजेक्ट को (एमजी ग्रुप ऑफ डेवलपर्स) का नाम दिया गया ।
बतादें कि अब गोमती ग्रामीण निधि बैंक के अपने ग्राहकों को बैकिंग सेवाओं के साथ रियल स्टेट की भी सुविधा उपलब्ध करायेगा गोमती ग्रामीण निधि बैंक अब एम0जी0ग्रुप ऑफ डेवलपर्स के माध्यम से अपने ग्राहकों समेत आम जन मानस को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आसान किस्तों पर प्लाट उपलब्ध कराएगा।
 एम0जी0ग्रुप के लांचिंग के कार्यक्रम का संचालन एम जी ग्रुप के HR सुमित कुमार द्वारा किया गया जहां सुमित कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तो वही आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैंक के सीएमडी विनीत प्रताप राय ने बताया हमने अब तक अपने बैंकिंग सेवाओं से 6 वर्षों में आजमगढ़ की जनता के बीच ईमानदारी से काम किया है जनता के ही स्नेह प्यार से हमारी कंपनी का विस्तार हुआ है। हम अपनी संस्था की तरक्की के लिए आजमगढ़ की जनता को बार बार धन्यवाद देते हैं। विनीत प्रताप राय नये प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अब हमारे ग्राहक के साथ आजमगढ़ की जनता भी लखनऊ स्थित एमजी ग्रुप ऑफ डेवलपर्स में आसानी से अपना प्लाट ले सकते हैं हमारे प्लाट में ग्राहकों के लिए ईएमआई कि सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम अपने ग्राहकों को जीरो ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ।
कार्यक्रम के अंत में विनीत प्रताप राय ने आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद देते हुए आजमगढ़ के लोगों से अपील की एक बार हमारे एमजी ग्रुप ऑफ डेवलपर्स में अपना प्लाट अवश्य लें और लखनऊ में अपना आशियाना बनाने के सपने को साकार करें।
वही इस कार्यक्रम के दौरान बैंक के एमडी नवनीत प्रताप राय, एमडी सुभाष प्रजापति, एमडी विनय मिश्रा,मदन जी, शशांक जी, के साथ संस्था के सभी टॉप लीडर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *