आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर बक्शु गांव निवासिनी कैलाशी पत्नी स्वर्गीय लालता सोमवार को दीदारगंज थाने में लिखित तहरीर देकर गांव के कुछ दबंग लोगों के खिलाफ घर पर चढ़कर महिलाओं को गाली देने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।
महिला कैलाशी ने बताया कि वह अपने खेत में घर बनवा कर परिवार के लोगों के साथ रहती है, उसी खेत को अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से गांव की जवाहरलाल पुत्र राजदेव ने फर्जी तरीके से मेरे पति लालता के लड़के बनकर मुकदमा दर्ज कराया जांच के बाद मुकदमा खारिज हो गया। महिला ने बताया कि रविवार शाम को इसी बात को पूछने पर जवाहरलाल 50 वर्ष अपने बेटे सचिन 25 वर्ष व शुभम पुत्र मिथिलेश 22, के साथ लाठी-डंडे, धारदार हंसिया लेकर घर पर चढ़ गए और घर पर कोई पुरुष ना मिलने पर महिलाओं को गाली गलौज दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए तथा ज्वलनशील भावना से पत्रकार विजय शंकर को भी कहीं भी कभी भी जान से गोली से उड़ाने की चुनौती दिया है । महिला ने दीदारगंज थाने में सोमवार को लिखित तहरीर देकर दबंगों से अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है, तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है । थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला कैलाशी द्वारा तहरीर दी गई है, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।