आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला कन्वर्जेंस समिति के साथ की गई बैठक इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जाना, चिन्हित अति कुपोषित सैम/मैम बच्चों, ड्राई राशन वितरण, लाभार्थियों के आधार सीडिंग एवं आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण व शौचालय निर्माण की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि इस समय 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह महिला और स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा, पोषण व लैंगिक संवेदनशीलता आधारित, पेयजल संरक्षण एवं प्रबंधन पर आधारित है। उन्होने यह भी बताया कि तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा 346 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि गोद लिये हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाह्य/आन्तरिक विद्युतीकरण, क्रियाशील शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पोषण वाटिका, क्रियाशील स्मार्ट फोन, फ्री स्कूल किट आदि का गोद लिये हुए अधिकारियों से निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि समस्त सीडीपीओ प्रतिमाह कितने अतिकुपोषित/सैम/मैम बच्चों से बात करेंगे व कितने बीएचएनडी का निरीक्षण करेंगे, इसका वर्क प्लान तैयार कर उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जो एक्सपेक्टिंग मदर्स हैं, उनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कितने एक्सपेक्टिंग मदर्स को न्यूट्रीशन सप्लीमेण्ट दिया गया एवं कितने को नही दिया गया एवं कैसे बेहतर तरीके से न्यूट्रीशन सप्लीमेण्ट उपलब्ध कराया जायेगा, इस सम्बन्ध में रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने डीआईओएस/बीएसए को निर्देश दिये कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में पोषण कार्यशाला का आयोजन करें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बतायें कि धात्री/गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने के तरीके व न्यूट्रीशन में चना, गुड़, हरी सब्जी आदि को बतायें।
समीक्षा में पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के आधार सीडिंग की प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन प्रोजेक्ट पर लाभार्थियों के आधार सीडिंग 80 प्रतिशत से कम है, उन सभी संबंधित सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
आंगनवाड़ी भवन निर्माण व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण जो भी अपूर्ण हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, डीसी एनआरएलएम श्री मिथिलेश कुमार तिवारी, डीएसओ श्री सुनिल कुमार पुष्कर, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री बीएल यादव, सीओ सदर सौम्या सिंह सहित समस्त संबंधित सीडीपीओ उपस्थित रहे।