वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल, व ऋतिक जयसवाल ने भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।
आजमगढ़ । विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों में संविदा ,आउटसोर्सिंग एवं ठेके पर कर रहे श्रमिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 27 सितंबर को बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा । जिसमें लाखों श्रमिक इकट्ठा होकर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। आजमगढ़ जिले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के सभागार में दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद भारतीय मजदूर संघ ने यह निर्णय लिया है । संघ ने कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार इन समस्याओं पर विचार नहीं की तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय महामंत्री अनिल जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम जी के अलावा अन्य कई और पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।