पत्नी की पिटाई से तंग पति ने ताड़ के पेड़ पर बनाया बसेरा

Cover Story Life Style उत्तर प्रदेश

मऊ। पत्नी की पिटाई से खौफ खाये  एक  पति ने अपना   घर छोड़कर करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर अपना ठिकाना बना लिया है.

वह करीब एक महीने से इसी तरह से रह रहा है और लोगों की मिन्नतों के बाद भी नहीं उतर रहा है. इतना ही नहीं वह पेड़ पर ईंट-पत्थर भी रखे है और किसी के आने पर वहीं से उनके ऊपर हमला कर देता है.
बतादें कि, कोपागंज विकास खंड के बसारथपुर निवासी 42 वर्षीय रामप्रवेश राम एक माह से ताड़ के पेड़ पर बसेरा बनाए है. बारिश होने पर वह छाता का प्रयोग करता है. ज्यादा भीड़ होने पर वह हनुमान चालीसा पढ़ने लगता है. विनती के बावजूद वह पेड़ से नहीं उतर रहा है. इस कारण परिवार के लोग परेशान हैं. लोगों को आशंका है कि वह रात में पेड़ से उतरता है. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.
घरवाले भोजन और पानी पेड़ पर रस्सी लटकाने पर उसमें बांध देते हैं और वह उसी पर अपना भोजन पानी लेता है. घर के लोग जब खाना बनाकर ले जाते हैं तब वह रस्सी नीचे लटकाता है. इसके बाद ऊपर खींच लेता है और पेड़ पर ही खाना खा रहा है. अगर खाना नहीं मिला तो भूखा भी रह रहा है. किसी से कुछ न बोल रहा है और न तो कुछ मांग रहा है. घरवालों के साथ लोग परेशान हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. जब उसे कोई समझाने या फिर से उतारने की कोशिश करता है तो वह पेड़ पर रखे ईट-पत्थरों से उन लोगों पर हमला कर देता है.
गांव के लोगों का कहना है कि वह देर रात उतर कर अपने क्रियाकलाप कर दोबारा पेड़ पर चढ़ जाता है. उसके इस प्रकरण की शिकायत ग्राम प्रधान से भी की गई. प्रधान ने दीपक ने कहा कि रामप्रवेश और उसकी पत्नी में किसी बात पर अनबन चल रही है. जिसके कारण वह ताड़ के पेड़ पर घर बनाकर रह रहा है. हम लोग उसको वापस बुलाने के प्रयास में लगे हैं. पुलिस की टीम भी आई थी और वीडियो बनाकर ले गई है. पेड़ पर चढ़े रामप्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है. पत्नी की पिटाई से घबराकर और नाराज होकर उनका बेटा लगभग एक महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है. उसके बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और वह उसके बेटे के साथ मारपीट करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *