मऊ विधायक अब्बास अंसारी की खोज में लगी पुलिस, अलग से बनाई गई पांच टीमें कई राज्यों में हो रही हैं तलाश

Crime Politics उत्तर प्रदेश

लखनऊ। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पांच और विशेष टीमें बनाई गई है. इनमें ही दो टीमों ने पंजाब में कई जगह दबिश दी. पंजाब में मुख्तार के कई करीबियों के ठिकाने हैं. इसके अलावा भी छह अन्य राज्यों में पुलिस ने अब्बास अंसारी की तलाश में छापे मारी. पर, पुलिस की हर कार्रवाई अब्बास के नेटवर्क के आगे धराशाई हो जा रही है।

 बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इस बार मऊ से सुभासपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीता था. उसके खिलाफ महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में वह पेशी पर नहीं जा रहा था. इस वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट से उसका गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लखनऊ में तीन स्थानों पर कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह हाथ नहीं आया. विधायक निवास पर पुलिस ने दो बार छापा मारा था.

एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि अब्बास की लोकेशन पिछले कुछ समय में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और हैदराबाद में लोकेशन मिली थी. इसके बाद ही उसकी तलाश में पांच और टीमें बनाकर इन प्रदेशों में भेजा गया. पुलिस का कहना है कि अब्बास अंसारी की पंजाब में तीन स्थानों पर लोकेशन मिली है. इन तीनों ही स्थानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह हाथ नही लगा. मोहाली के पास भी पुलिस ने एक होटल में छापा मारा था. पिछले सात दिनों से अब्बास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. उसके कई करीबियों के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *