डॉयल112 के 2 पहिया व चार पहिया वाहनों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जवानों ने किया तिरंगा मार्च पास्ट

National उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़।स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर  जहाँ सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत  की जा रही हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के बीच आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आ अनुराग आर्य द्वारा यू0पी0 -112 परियोजना जनपद आजमगढ़ के चार पहिया एवं दो पहिया पीआरवी वाहनों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सठियाँव टोल प्लाजा से सेहदा (कन्धरापुर) टोल प्लाजा तक मार्च पास्ट कराया गया । मार्च पास्ट में 16 चार पहिया पीआरवी व 06 दो पहिया पीआरवी सम्मिलित रही, यह मार्च पास्ट सेहदा टोल प्लाजा पर समाप्त किया गया समापन स्थल पर यू0पी0 -112 के मार्च पास्ट में सम्मिलित समस्त कर्मी व सेहदा टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मिलकर उनके कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया गय । मार्च पास्ट समापन पर  समस्त कर्मचारियों एवं आमजन को मिष्ठान वितरित किया गया । मार्च पास्ट के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/ नोडल अधिकरी यू0पी0 -112 जनपद आजमगढ़ सुधीर जायसवाल, सहायक रेडियो अधिकारी आई0ए0जैदी, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 -112 जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर मय हमराही कर्मचारी, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष तथा लगभग 80 पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *